गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरु वर्ल्ड स्कूल में चल रही क्रियो अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दूसरे दिन विद्यार्थियों ने नृत्य, अभिनय, काव्य पाठ प्रतियोगिता, कला, संस्कृति, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। डांस वर्क्स प्रतियोगिता में गुरुकुल स्कूल विजयी रहा। वार्ड सर्च में नेहरू वर्ल्ड एवं डीपीएम वसुंधरा विजेता रहे। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में जिले के साथ साथ दूसरे जिलों के स्कूलों ने भी बाजी मारी। स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड सुसन होम्स ने विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता, लचीलापन और अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...