लखीमपुरखीरी, मई 29 -- फरधान। क्षेत्र के देवकली तीर्थ स्थित स्वर्गीय श्रीमती संस्कृत विद्यापीठ गुरुकुल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा कक्षा 8 का छात्र अचानक गुरुकुल से लापता हो गया था। गुरुकुल के आचार्य द्वारा छात्र के गायब होने की सूचना परिवार के लोगों को दी गई। कक्षा 8 का छात्र मन्नत मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी भट्ठा मोहल्ला मैगलगंज गुरुवार की सुबह गरुकुल से गायब हो गया था। गायब छात्र बेहजम चौकी क्षेत्र के गांव करनपुर में मिला है। गुरुकुल के आचार्य प्रमोद महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह गायब हुआ छात्र बेहजम चौकी क्षेत्र के गांव करनपुर में गुरुकुल में पढ़ाई कर चुके पूर्व छात्र अरुणेश शुक्ला को सकुशल मिल गया था। इसके बाद लापता छात्र मन्नत मिश्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...