शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- शाहजहांपुर। गुरुकुल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी कुमार सागर के नेतृत्व में सहायक अध्यापिका काजल विदाई समारोह आयोजित किया गया। कुमार सागर ने बताया कि सहायक अध्यापिका काजल संस्था में पिछले पांच बर्षों से बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रही थीं। उनकी इस सेवा से संस्था के सभी पदाधिकारी एवं बच्चे पूरी तरह से संतुष्ट और खुश है। संस्था मे आज उनका अंतिम दिवस होने के कारण सभी बच्चों ने उन्हें नम आँखों से विदा किया। इस मौके पर कुमार सागर ने काजल को स्मृति चिन्ह और बच्चों ने टैडी बीयर देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...