गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की शुक्रवार को हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राप्ती नगर विस्तार टाउनशिप में बचे भूखंड को नीलामी के बजाए लाटरी से आवंटित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भूखंड की कीमत भी तय कर दी गई। बैठक में बालापार क्षेत्र में नया गोरखपुर योजना के तहत 400 एकड़ में प्रस्तावित गुरुकुल सिटी के ले-आउट की भी मंजूरी मिल गई। बैठक में 6000 एकड़ की नया गोरखपुर परियोजना के तहत 400 एकड़ में प्रस्तावित गुरुकुल सिटी के टेन्टेटिव ले-आउट को स्वीकृति मिल गई। इसी क्रम में खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लेआउट में आंशिक संशोधन भी मंजूर हो गया। जीडीए में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा लिपिक कार्मिकों को सेवा में...