लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।वृक्षारोपण अभियान गोविन्द गोपाल गोलोकधाम के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में औषधीय और फलदार पेड़-पौधे लगाए जाते हैं। इसी काम का अर्थ बढ़ाते हुए इस वर्ष इस अभियान में बुधवार गायत्री परिवार ध्रुवा,सेक्टर-टू, रांची शक्तिपीठ के सहयोग से 1700 पौधे आम, पीपल, सखुआ, गम्हार, शीशम, नीम सहित अन्य शामिल है, जो गोपुत्र पं तापेश्वर गोस्वामी को सेवा आश्रम के संस्थापक को हाथों समर्पित किया गया। गौ पुत्र पंडित तपेश्वर गोस्वामी के लोहरदगा के गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य शरच्चन्द्र के सानिध्य में ब्रह्मचारियों को पौधे वितरण करके इसका श्रीगणेश किया । लाखों पेड़ लगाने के इस पुनीत कार्य में लोग इस अभियान से जुड़ें। जीव जगत की रक्षा के लिए और पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ - पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। वृक...