हरिद्वार, सितम्बर 17 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जन्तु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में विश्व ओजोन संरक्षण दिवस पर छात्र-छात्राओं को ओजोन के महत्व, ओजोन पर पड़ रहे दुष्प्रभावों तथा उनको कम करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता में निहारिका प्रथम और आशीष जोशी द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका ने प्रथम, भावना ने द्वितीय और नेहा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों में शिवांक सैनी प्रथम, शुभम द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रहे। अमन चौधरी ने मॉडल बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. नमिता जोशी ने छात्रों को ओजोन के महत्व और इसके संरक्षण के उपायों पर जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...