हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में इस समय विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को पहले सीयूईटी के आधार पर एडमिशन दिए जा रहे हैं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीयूईटी से छात्र-छात्राओं को दाखिला देने के बाद खाली बची सीटों पर मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे। सीयूईटी के आधार पर छात्रों को दाखिले दिए जाने के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...