हरिद्वार, जून 17 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के संविदा कर्मचारियों ने मंगलवार को कुलसचिव कार्यालय पर प्रदर्शन कर 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिए जाने की मांग की। उन्होंने मृतक आश्रित कर्मवारी के परिवार जनों को नियमित नौकरियां दी जाने की मांग भी उठााई। अखिल भारतीय मजदूर गुरुकुल कांगड़ी विवि के शाखा अध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन गरीब कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। विवि प्रशासन की ओर से संविदा कर्मचारियों को 1800 रुपये वेतन दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनकी इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि कुलसचिव कमेटियां बनाकर कर्मचारियों का अहित कर रहे हैं। कमेटियां मात्र अपनी औपचारिकताएं पूरी करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...