हरिद्वार, अगस्त 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरूकुल कांगड़ी विवि में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि प्रायोजित संस्थाओं द्वारा यूजीसी व भारत सरकार के नियमों के दरकिनार कर बुलायी गयी। ऐसे में बीओएम की बैठक को वह स्वीकार नहीं करते है। कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के पास बीओएम की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। ऐसे में बीओएम की बैठक को अवैध मानते हुए कर्मचारी उसमें लिए गये निर्णयां को सिरे से नकारते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...