हरिद्वार, मई 7 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि की शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन की आम सभा में बुधवार को विवि अनुदान आयोग अधिनियम 2023 को पूर्णतयः रूप से लागू कराने के लिए निर्णय लिया गया। इसके लिए कर्मचारी यूनियन हरसंभव प्रयास करेगी। यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने बताया कि यूनियन की ओर से कोर्ट में गुरुकुल विवि में अन्य समविश्वविद्यालयों की भांति अनुदान अधिनियम 2023 लागू करने का अनुरोध किया है। विवि के कर्मचारी किसी के पक्ष या विरोध में नहीं है। कर्मचारियों के भविष्य व हितों की रक्षा के लिए यूनियन हर स्तर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। यूनियन के महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि समविश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अधिनियम 2023 को लागू कराने की लड़ाई को हर कीमत पर लड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...