हरिद्वार, सितम्बर 5 -- गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में हाई कोर्ट के आदेश पर प्रोफेसर हेमलता के. ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में पहुंचकर कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. विपुल शर्मा ने कुलपति की ओर से कार्यभार ग्रहण करने का नोटिफिकेशन जारी किया। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. हेमलता के. के पहुंचने पर कर्मचारियों ने ढ़ोल नगाड़ों के बीच उनका अभिनन्दन किया। धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए प्रो. हेमलता ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय का श्रेय आप सभी कर्मचारियों को जाता है, जो लगातार बिना रुके तेज बरसात व अवकाश तथा त्योहारों के दिन भी लगातार अपने संघर्ष को जारी रखे रहे। गुरुकुल कांगड़ी शीघ्र ही भारत सरकार के अधीन हो केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रूप...