हरिद्वार, जून 20 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि में शुक्रवार को पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए प्रथम काउंसिलिंग की गयी। काउंसिलिंग का माध्यम सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की अर्हता थी। कुलपति प्रो. हेमलता ने विभागों में बनी प्रवेश समितियों का औचक निरीक्षण किया तथा प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विवि वैदिक शिक्षा पर कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रथम प्रवेश काउंसिलिंग में प्रत्येक अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...