हरिद्वार, जुलाई 29 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में जारी कर्मचारियों का धरना 22वें दिन भी लगातार जारी रही। कर्मचारियों के धरने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि समविश्वविद्यालय में यूजीसी अधिनियम 2023 लागू कराने को लेकर लम्बे समय से कर्मचारी आंदोलनरत है। कहा की सभी नियमों की अनदेखी कर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्त कार्यवाहक कुलपति के स्थान पर अन्य प्रोफेसर को कार्यवाहक कुलपति बना दिया गया है। इससे समविश्वविद्यालय में संवैधानिक संकट उत्पन्न कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...