हरिद्वार, मई 5 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि में आयोजित योग शिविर में सोमवार को एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बी और सी प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान कर्नल विनय मल्होत्रा ने युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता के विकास में एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला। 31 यूके बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय मल्होत्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव, मेजर राकेश भूटानी, डॉ. निधि हांडा तथा डॉ. ऊधम सिंह ने प्रमाण पत्र बांटे। लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव ने कैडेटों से कहा कि यह उपलब्धि आपको राष्ट्र सेवा की दिशा में प्रेरित करने में सहायक होगी। डॉ. ऊधम सिंह ने कहा कि जितने भी कैडेटों ने योग सीखा है, वह समाज के लिए उपयोगी हैं। अतः समाज को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग का प्रसार करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...