हरिद्वार, अगस्त 13 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बुधवार को उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब कुलसचिव अपने कार्यालय में काम करने के लिए पहुंचे। कुलसचिव कार्यालय के बाहर धरना दे रहे कर्मचारियों ने कुलसचिव की वापसी को असंवैधानिक बताकर जमकर हंगामा किया और कुलसचिव को उनके कार्यालय में नहीं जाने दिया। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीते दो जुलाई को विश्वविद्यालय की प्रायोजक संस्था के पदाधिकारी नए कुलाधिपति के विश्वविद्यालय में आने की सूचना पर गेस्ट हाउस में पहुंचे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने नए कुलाधिपति की नियुक्ति और प्रायोजक संस्था के पदाधिकारी के आगमन का विरोध कर जमकर हंगामा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...