हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 35वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने बताया कि तथाकथित विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों पर कुठाराघात करते हुए वार्षिक वेतन वृद्धि जो माह जुलाई में मिलनी थी, पर रोक लगती है। बिना वेतन वृद्धि के वेतन भेजकर कर्मचारियों का मानसिक व वित्तीय शोषण किया जा रहा है, जोकि सीधे-सीधे भारत सरकार के नियमों का उल्लंघन है| फिर भी कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलनरत है। प्रशासन नियमों व शासनादेशों का उल्लंघन कर रहा है। ऐसे में भारत सरकार व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को इस सम्पूर्ण मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...