हरिद्वार, अक्टूबर 10 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. गगन माटा और डॉ. हरीश चन्द्र को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) द्वारा विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की ओर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. हेमलता तथा कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. हेमलता के. ने कहा कि यह उपलब्धि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की अनुसंधान परंपरा और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। हम अपने सभी शिक्षकों को ऐसे ही उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...