हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि के गेस्ट हाउस में बीते दो जुलाई को हुई मारपीट के मामले में कनखल पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष की ओर से डॉ. नवनीत परमार निवासी बड़ा परिवार गुरुकुल कांगड़ी विवि ने कनखल थाना में तहरीर देकर बताया कि दो जुलाई की दोपहर में वह आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के मंत्री विनय आर्य और डॉ. राजेन्द्र विद्यालंकार से विवि के वीआईपी सूट नंबर 21 में मिलने के लिए जा रहे थे। इसी बीच कर्मचारी रविकांत मलिक, नरेन्द्र मलिक, ओमवीर, रजनीश भारद्वाज, रमा शंकर, राजेश पाण्डेय और अरुण पाल ने एकराय होकर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...