बागपत, जनवरी 24 -- खेकड़ा। गुरुकुल विद्यापीठ खेकड़ा में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रभा सिंघल और उपप्रधानाचार्य राखी झा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया। सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने प्रेरणादायी कविताएं और मनमोहक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संजय शर्मा, सोनू कुमार, अरविंद शर्मा, सलीम अहमद, शिक्षिकाएं राखी भारती, रेनू शर्मा, दीपा धामा, अनीता धामा, शिवांगी शर्मा, सुधा, रूबी यादव आदि स्टाफ शामिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...