मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय में नवीन प्रविष्ट ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत वेदारंभ संस्कार वेद मंत्रों के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्रह्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व संतों से भिक्षा का दान भी लिया। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राणा शास्त्री ने वेद मंत्रों से उपनयन संस्कार कराया। मुख्य यजमान उद्योगपति मनीष कपूर व पत्नी मोनिका कपूर, अजय कपूर, लावण्य पुरी रहे। यज्ञ की ब्रहमा आचार्या मुकेश कुमारी रही। समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि गुरुकुल में आकर आर्यवृत देश में रहने का अनुभव होता है।हवन यज्ञ की सुगंध मानसिक, सामाजिक, भौगोलिक प्रदूषण को दूर करती है। गुरुकुल वेद शिक्षा,संस्कृति व संस्कार के केन्द्र हैं।संस्थापक स्...