बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर राजघाट स्थित महर्षि दयानंद गुरुकुल महाविद्यालय में तीन दिवसीय सार्द्ध शताब्दी सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन में प्रतिदिन योग, देव यज्ञ, ब्रह्म यज्ञ, भजन, प्रवचन के अलावा विविध सम्मेलन और संगोष्टियां हो रहीं हैं। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य योगेश शास्त्री ने बताया कि तीन दिवसीय सार्द्ध शताब्दी सम्मेलन में कई प्रान्तों से आर्य समाज के विद्वान शामिल हो रहे हैं। प्रथम दिन आचार्य चन्द्रदेव शास्त्री, स्वामी अमृतानन्द सरस्वती, अनिल दत्त नादान, पुष्पा शास्त्री, डा० मुमुक्षु आर्य, आचार्य नरेन्द्र शास्त्री आदि के प्रेरणादायी प्रवचन और विचारों को श्रद्धालुओं ने सुना। प्रातः कालीन यज्ञ में राजकुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, हरि सिंह, मनोवीर सिंह आदि यजमान रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधाय...