अमरोहा, जून 19 -- गुरुकुल चोटीपुरा में चल रहे दस दिवसीय योग, शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। गुरुकुल की संस्थापिका डा.सुमेधा ने बताया कि सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के राष्ट्रीय स्तरीय यह शिविर बालिकाओं एवं महिलाओं को योग के साथ ही आत्मरक्षा के विविध तरीकों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। नियुद्धम् (कराटे), लाठी, सुरक्षा के दांव पेंच, असि संचालन (तलवार चलाना), शूल संचालन (भाला चलाना) आदि का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शिविर में गुरुकुल की छात्राओं के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से 250 आर्य वीरांगनाएं शामिल हैं। प्रशिक्षण स्वामी देवव्रत के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। राजस्थान से आए प्रशिक्षक कौशल आर्य, योग एवं व्यायाम शिक्षक जितेंद्र, मध्य प्रदेश से भैरू सिंह, सहारनपुर से देवव्रत ...