बागपत, नवम्बर 29 -- बिनौली। जिवाना गांव स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का समापन हुआ। प्रतियोगिता का यमुना हाउस ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि अलकनंदा हाउस उपविजेता रहा। अंतिम दिन सीनियर वॉलीबॉल फाइनल में अलकनंदा हाउस ने गंगा हाउस को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कबड्डी फाइनल में नर्मदा हाउस ने यमुना हाउस को 40-15 से पराजित किया। शॉट पुट प्रतियोगिता में रजत ने 10.74 मीटर का प्रभावशाली थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता। विजेताओं को महिला मल्ल नीलम तोमर तथा विद्यालय प्रबंधक डॉ. अनिल आर्य ने सम्मानित किया। सभी शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...