हरिद्वार, जुलाई 3 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में प्रायोजित संस्थाओं के हस्तक्षेप को लेकर गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सेवानिवृत्त प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय शत प्रतिशत केंद्र सरकार के अनुदान से चलता है और यूजीसी के नियमों के तहत संचालित होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संस्थाएं निजी स्वार्थों के लिए विश्वविद्यालय का वातावरण खराब करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...