हरिद्वार, जुलाई 5 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में गुरुकुल में कुलाधिपति और कुलपति के बीच विवाद गहरा गया है। शनिवार की शाम को कुलाधिपति एसके आर्य ने गुरुकुल की प्रभारी कुलपति हेमलता को पद से हटाने का दावा किया है। उन्होंने पत्र में कुलपति को पदमुक्त कर वापस मूल पद पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप है कि प्रभारी कुलपति हेमलता ने अपने दायित्वों का सही निर्वहन नहीं किया। दूसरी ओर विवि के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कौशिक ने कुलपति को हटाने के फैसले को अवैध करार दिया है। उनका कहना है कि यह निर्णय विश्वविद्यालय की निर्धारित प्रक्रिया और नियमों के विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...