हरिद्वार, जुलाई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में यूजीसी अधिनियम 2023 को लागू किए जाने को लेकर विगत 23 दिनों से चल रही सांकेतिक हड़ताल को कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने में परिवर्तित कर दिया है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि यूनियन की 25 जुलाई को आहुत की गयी आम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बुधवार से सांकेतिक हड़ताल को अनिश्चितकालीन धरने में परिवर्तित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी पूर्ण मनोबल व उत्साह के साथ समविश्वविद्यालय की रक्षा के लिए धरने पर बैठे हैं। छात्रों के हितों को देखते हुए कर्मचारियों ने संगठन स्थल पर निर्णय लिया है कि समविश्वविद्यालय में चल रहीं प्रवेश संबंधित प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...