हरिद्वार, जुलाई 7 -- कांग्रेस ने सोमवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में प्रो. प्रभात कुमार की कुलपति के पद पर नियुक्ति के खिलाफ धरना दे रहे कर्मचारियों का समर्थन किया। कहा कि सरकार के इशारे पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। जब पहले से ही एक कुलपति है तो फिर दूसरे की क्या आवश्यकता पड़ गई। यह सभी कुछ सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने धरना स्थल पर कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का देश विदेश में नाम है। यहां के छात्र सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ऊंचे पदों पर विराजमान हैं लेकिन इसकी छबिव खराब की जा रही है। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि सरकार सभी को आपस में लड़वाने का कार्य करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...