हरिद्वार, जुलाई 8 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मंगलवार को कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिनभर कुलसचिव कार्यालय पर ताला लटका रहा। दूसरे दिन भी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कार्यवाहक कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों प्रभावित हो रही है। आर्य प्रतिनिधि सभाओं की ओर से बनाए गए कुलाधिपति एसके आर्य की नियुक्ति को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत नहीं मानकर कर्मचारी विरोध प्रसन्न कर रहे हैं। कर्मचारी कुलाधिपति एसके आर्य की ओर से जारी किए गए पत्रों पर भी संदेह व्यक्त करते हुए सवाल उठा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...