अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या, संवाददाता। पौधरोपण अभियान के तहत रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद की ओर से गुरुकुल महाविद्यालय में वृहद पौधरोपण किया गया। संगठन के पदधिकरियों ने अपने बच्चों एवं पूर्वजों की स्मृति में पौधरोपण किया और धरती को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। साथ ही अभियान के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक वृक्ष अवश्य लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष संजीव सोनी ने बताया कि क्लब के सभी सदस्य सपरिवार गुरुकुल महाविद्यालय पहुंचे और 51 फलदार वृक्षो आंवला,आम, अमरूद,आडू,बेल,कटहल,नींबू,करौंदा,सहजन,फालसा,शहतूत,इमली,लीची तथा पांच-पांच आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे नीम,बरगद,पकड़ का रोपण किया। संस्थापक अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार ज्ञापित किया। इसके बाद सभी ने महाविद्यालय के...