रामपुर, जुलाई 24 -- क्षेत्र के गांव खुशहालपुर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में बदमाशों के देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीणों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन मौके पर कोई भी नहीं मिल सका है। घटना मंगलवार की देर रात सवा ग्यारह बजे की बताई गई है। मसवासी से खुशहालपुर मार्ग पर स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में बदमाशों को जाते हुए देखा गया। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और महाविद्यालय की घेराबंदी कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी के एसआई मनोज कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों संग पुलिस टीम ने महाविद्यालय की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम भीतर घुसी और काफी देर तक खोजबीन जारी रही लेकिन वहां कोई नहीं मिला। एसआई मनोज कुमार मिश्रा ने बदमाशों के देखे ...