लोहरदगा, जुलाई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।गुरुकुल भारती स्कूल, लोहरदगा के प्रांगण में सोमवार को टैलेंट डे का आयोजन किया गया। यह नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जिनमें नृत्य, गायन, वादन,चित्रकला, कविता पाठ, अभिनय, श्लोक वाचन आदि शामिल रहे। छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया।शिक्षकगण बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास को देखकर अभिभूत हो उठे प्राचार्य मनीष कुमार साहू ने कहा कि प्रतिभा दिवस बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ने का अवसर देता है। हमें गर्...