लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। गुरुकुल भारती, लोहरदगा में पांच दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर साहू ने की। पहले दिन जूनियर वर्ग एलकेजी से लेकर कक्षा चार तक के बच्चों के बीच मैथ्स रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं 50 मी रेस में कक्षा नर्सरी के अमान उरांव ने पहला, मानदेव में दूसरा और आराधना साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 150 मी रेस में कक्षा दो के सुशांत उरांव ने पहला, आदित्य उरांव ने दूसरा और आस्था तिर्की ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मी रेस में कक्षा तीन के शशांक उरांव ने पहला, प्रशांत उरांव ने दूसरा और अभिषेक उरांव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार के 200 मी रेस में आयुष तिग्गा ने पहला, शिवराज यादव ने दूसरा और अनन्या उरांव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्पून मार्बल रेस और फ्रॉग...