लोहरदगा, जनवरी 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। गुरुकुल भारती स्कूल, लोहरदगा में बुधवार को बजाज कैपिटल के तहत सेन्टर फॉर साइट हास्पिटल के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 छात्रों और उनके अभिवावकों की नेत्र जांच की गई। इस दौरान नेत्र चिकित्सकों ने बताया कि कैंप का उद्देश्य बच्चों में बढ़ती आंखों की समस्या का पता लगाकर निवारण करना है। जांच डा आसिफ अंसारी, विक्रम साहु, राज यादव और संजीव भगत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार साहू, शिक्षिका अनिता कुशवाहा, संगीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता, आराध्या अर्पण आदि का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...