बलरामपुर, नवम्बर 30 -- बलरामपुर संवाददाता। जिला मुख्यालय पर संचालित डिवाइन पब्लिक स्कूल ने छात्रों को गुरुकुल शिक्षा की परंपरा से अवगत कराते हुए प्राकृतिक स्थलीय पाठशाला चलाया है। पाठशाला के माध्यम से छात्रों को गुरुकुल शिक्षा प्रणाली बनाए रखने की पहल स्कूल प्रबंधन की ओर से की जा रही है। विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने बच्चों को चहार दिवारी से निकालकर रानी तालाब पर प्राकृतिक वातावरण में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई का अवसर दिया। शिक्षकों ने बच्चों को प्राचीन गुरुकुल शिक्षा के उद्देश्यों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उपदेश केवल किताबें पढ़ना नहीं बल्कि छात्रों के शारीरिक बौद्धिक एवं नैतिक विकास करना है। प्राकृतिक कक्षा के माध्यम से विद्यालय ने यह सिद्ध भी कर दिया कि केवल कमरों में कैद नहीं बल्कि प्रकृति की गोद में भी शिक्षा ह...