लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा और गुमला जिला सीमा पर स्थित लोहरदगा पेशरार प्रखंड के रोरद पंचायत अंतर्गत कोटारी गांव में मौनी अमावस्या के अवसर पर समाज के अंतिम घर और व्यक्ति से आत्मीय जुड़ाव के उद्देश्य को लेकर गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के आचार्य शरच्चंद्र आर्य के नेतृत्व में आश्रम आठ सदस्य टीम रविवार को पूरा दिन गांव के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच अपना समय बिताया। इस अवसर पर समरसता यज्ञ का आयोजन किया गया। आश्रम के आचार्य शरच्चंद्र आर्य के आचार्यत्व में यज्ञ में तमाम ग्रामीणों ने आहुतियां दी। आश्रम की ओर से ग्रामीणों की सेवा की गई । यह आश्रम के परोपकार और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। गुरुकुल शांति आश्रम और आर्य समाज संस्था ने ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया। सामूहिक भोजन में तमाम ग्रामीण शामिल हुए। गांव के तमाम बच्...