गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। डासना स्थित गुरुकुल द स्कूल में आध्यात्मिक एवं शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान आत्मिक शांति एवं बाहरी तनाव के बीच संतुलन कैसे कायम करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रेणु ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सबसे बड़ी चुनौती है मानसिक संतुलन बनाए रखना। उन्होंने राजयोग साधना को जीवन का आधार बनाते हुए कहा कि इसके माध्यम से मनुष्य न केवल आत्मिक शांति प्राप्त करता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक सोच भी विकसित कर सकता है। शिक्षक और छात्र का संबंध केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि यह विश्वास सहयोग पर आधारित होना चाहिए। विद्यालय के निर्देशक सचिन वत्स ने कहा कि शिक्षकों का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत अहम योगदान है। इस अवसर पर डॉ संगीत राजवंशी, शिखा वत्स, ...