अमरोहा, जनवरी 2 -- अमरोहा। गुरुकुल चोटीपुरा में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक शास्त्र प्रतियोगिता का समापन हुआ। कुल 22 स्पर्धाओं में 940 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसमें चार शलाका स्पर्धाएं भी शामिल रहीं। देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 14 प्रोफेसर एवं 18 असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। गुरुकुल की प्राचार्या डॉ.सुमेधा को जन्मदिवस की बधाई दी गई। अमरोहा नगर पालिका अध्यक्षा शशि जैन एवं डीएम निधि गुप्ता ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। छात्राओं ने गीत, नाटक, संवाद आदि सृजनात्मक एवं शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, सभी ने सराहा। पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो.डॉ.श्रीनिवास बरखेडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस...