गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना नया गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित गुरुकुल टाउनशिप फेज-प्रथम आवासीय योजना पर अमल की कवायद शुरू हो गई है। इस सुव्यवस्थित टाउनशिप के तलपट मानचित्र (ले-आउट प्लान) को बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद प्राधिकरण समझौते के आधार पर काश्तकारों से खरीदी गई करीब 200 एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा लेगा। जिला प्रशासन से सीमांकन के लिए लेखपाल और कानूनगो की टीम की मांग के साथ प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने टीम भी गठित कर दी है। प्राधिकरण की ओर से गठित आठ सदस्यीय टीम में सहायक अभियंता संजीव तिवारी, अवर अभियंता दीपक गुप्ता, धर्मेंद्र गौड़, कार्यरत सेवानिवृत्त कानूनगो सुरेश पटेल, लेखपाल गणपति, राम भरोसे गुप्ता, सर्वेयर ओपी तिवारी और पीएमयू ...