अमरोहा, जुलाई 10 -- चोटीपुरा के श्रीमद् दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में संकल्प से सिद्धि तक की सुगंध संजीदगी से महसूस की जा सकती है। कन्या प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से देशभर में बालिकाओं में आत्मसम्मान और स्वाभिमान की भावना के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं बौद्धिक विकास के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। गुरुकुल चोटीपुरा की संस्थापिका डा.सुमेधा महिला सम्मेलनों में प्रेरक और प्रभावशाली उद्बोधन करती हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे न्यूनतम लक्ष्य वाले कार्यक्रमों के दौर में बालिकाओं के प्रति लिंगभेद को दरकिनार कर आत्मविश्वास, संस्कार और उच्च शिक्षा में चोटीपुरा गुरुकुल का यह अद्भुत प्रयास अनुकरणीय है। गुरुकुल में प्रशिक्षित छात्राएं आज शिक्षा, क्रीडा, योग, प्रशासनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में अपना सफल योगदान प्रदान कर देश का नाम उज्ज्वल कर रही हैं। ग...