रुद्रपुर, मार्च 3 -- सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में कराया कार्यक्रम शास्त्र एवं शस्त्र, वैदिक विद्याओं का कराया परिचय रुद्रपुर। गुरुकुल क्रांति संगठन ने लघु गुरुकुल शिविर कराया। जिसका शुभारंभ रविवार को यज्ञ आहुति से हुआ। आदर्श कॉलोनी के सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व एनएसजी कमांडो आचार्य यशवीर, ब्लैक बेल्ट टाइगर कैलाश शर्मा और आचार्य विवेक वरुण ने शास्त्र एवं शस्त्र की वैदिक विद्याओं की जानकारी दी। यहां जतिन अग्रवाल, विशाल वासन, नीरज अग्रवाल, रामकुमार यादव, विशाल यादव, कमलप्रकाश सिंह, नेतराम आर्य, चंद्र मोहन, विशाल सिंह पाल, राजेश कुमार, ममता जीना, आशा मुंजाल, सुभाषिनी द्विवेदी, कमला अग्रवाल, उर्मिला मिश्रा, जितेंद्र जोशी, दयाशंकर सैनी आदि रहे। 04 आरडीपी 21 पी आदर्श कॉनोनी के सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में गुरुकुल ...