हजारीबाग, अगस्त 14 -- हजारीबाग। प्रतिनिधि । गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान के अनेक विद्यार्थियों ने सहायक आचार्य परीक्षा कक्षा छह से आठ सामाजिक विज्ञान शिक्षक परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में शानदार सफलता अर्जित की है। संस्थान के सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल को बताया है। केरेडारी के पहरा गांव एवं वर्तमान में हजारीबाग खिरगांव तेली टोला निवासी सुमति कुमारी अपने गांव की प्रथम महिला जिसने नेट और पीएचडी दोनों में सफलता प्राप्त करने के पश्चात सहायक आचार्य बनने का गौरव हासिल किया है। महुडर निवासी उषा राणा ने बचपन में पिता का साया उठ जाने के बावजूद एवं माता को कैंसर होने के तकलीफों का सामना करते हुए अपने चाचा के सहयोग और प्रोत्साहन से इस सफलता को प्राप्त किया है। उषा राणा ने फहीमा स्कूल में भी 5 वर्ष तक एस एस टी ...