वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। भारत विकास परिषद की सत्यम शाखा की ओर से रविवार को लक्सा रोड स्थित मातृ मंदिर कन्या गुरुकुल में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा के अध्यक्ष डॉ. सचिन अग्रवाल की अध्यक्षता 18 बच्चियों के लिए स्नेहभोज एवं गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। बच्चों को फल, बिस्किट, टॉफी एवं रोज की आवश्यकताओं के सामान सदस्यों ने उपलब्ध कराए। प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने इसमें सहयोग दिया और बच्चियों को टोपी एवं मोजे वितरित किए। इस दौरान विष्णु सेठ, शालिनी बरनवाल, प्रेरणा अग्रवाल, रजनी जैन, प्रदीप जयसवाल, मृत्युंजय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...