बागपत, अगस्त 13 -- बिनौली। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान के सानिध्य में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जिवाना के छात्र-छात्राओं ने दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने लोकसभा एवं राज्यसभा में चल रही कार्यवाही का अवलोकन कर वहां की संसदीय कार्यप्रणाली, कानून निर्माण की प्रक्रिया, सदन के नियम-कायदे एवं सदस्यों की भूमिका को बारीकी से समझा। गुरूकुल के उप प्रधानाचार्य ने बताया कि भ्रमण के दौरान छात्रों ने संसद भवन के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल, कला एवं चित्र गैलरी, संविधान से जुड़े महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, और भारत की विविध सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाने वाले प्रदर्शनों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने देश के लोकप्रिय सांसदों शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, युसुफ पठान, निर्मला सीतारमण सहित कई अन्य जनप्रतिनि...