अमरोहा, सितम्बर 8 -- अमरोहा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से गुरुकुल चोटीपुरा की छात्रा नेहा पंवार का शारजाह यूएई में सांस्कृतिक सलाहकार एवं अनुवादक पद पर चयन हुआ है। नेहा ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से आयोजित परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफलता हासिल की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेहा को शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) में नियुक्ति का ऑफर मिला है। छह महीने के प्रशिक्षण के बाद वह अपना कार्यभार संभालेंगी। गुरुकुल में कक्षा पांच से परास्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा ने गत वर्ष गुरुकुल की एनसीसी टीम की सदस्य के रूप में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2024 में भी प्रतिभाग किया था। नेहा की माता गृहिणी व पिता दुष्यंत पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ की 98 बटालियन कुपवाड़ा में एनसीओ के पद पर कार्यरत है...