मेरठ, मई 12 -- मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित कॉन वे होटल में रविवार को द गुरुकुल किड्स ने मदर्स डे के अवसर पर क्वीन बी थीम पर आधारित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता और गुरुकुल किड्स की समर्पित टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं की निस्वार्थ ममता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सम्मानित करना था। इंटरैक्टिव स्टॉल्स और मजेदार खेल जैसे-इंफ ऑफ लव,रिस्ट वियर,टोकन ऑफ़ लव,स्टिंग ऑफ जॉय,एक शानदार रैंप वॉक जिसमें माताएं और बच्चे साथ में मंच पर चमके। मेहमानों में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी भरपूर आनंद लिया। क्वीन बी की थीम ने मातृत्व की भावना को बखूबी दर्शाया गरिमामयी, सशक्त और ममत्व से भरपूर रहा कार्यक्रम के अंत में। द गुरुकुल किड्स प्रधानाचार्य सारिका गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस...