हरिद्वार, सितम्बर 22 -- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय में सोमवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के लिए आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवाचारी विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कुल 25 टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 19 टीमों ने भाग लिया। टीमों ने कृषि में एआई आधारित फसल उत्पादन पूर्वानुमान, ग्रामीण विद्यालयों के लिए डिजिटल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म, सोशल मीडिया सेंटिमेंट एनालिसिस, स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम, शहरी ट्रैफिक प्रबंधन, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं हेतु मोबाइल एप और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। इन प्रोजेक्ट्स ने छात्रों की तकनीकी क्षमता और समाज की वास्तविक चुनौतियों के समाधान ख...