हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- शिक्षा मंत्रालय तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के संयोजन से ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर एकेडमिक नेटवर्क (ज्ञान) योजना के तहत गुरुकुल विश्वविद्यालय में ज्ञान केंद्र खोला गया है । कुलपति प्रो. हेमलता ने बताया कि इस योजना में विवि के शिक्षक अलग-अलग फेज में अधिकतम 40 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसमें विश्व के किसी भी विवि एवं संस्थान के शिक्षक को वाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया जा सकेगा। बताया कि ऐसा होने से गुरुकुल कांगड़ी विवि शिक्षा के क्षेत्र में विश्व के उच्च कोटि के संस्थानों के साथ मिलकर कार्य कर सकेगा। इसका सीधा लाभ यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...