हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में दिनदहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गया। बाइक सवार कुछ अज्ञात युवकों ने पानी पी रहे छात्रों पर गोली चलाई और फरार हो गए। मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। चश्मदीदों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को गुरुकुल परिसर में अमन चौक के पास कुछ छात्र पानी पी रहे थे। तभी वहां बाइक पर सवार होकर अन्य युवक भी आ धमके। अचानक से एक युवक ने तमंचा निकाला और पानी पी रहे छात्रों पर फायर झोंक दिया। गोली चलने के आवाज आते ही छात्रों में अफरा तफरी मच गई और जिसे जहां से जगह मिली, वहां से भाग खड़ा हुआ। गनीमत रही कि किसी छात्र को गोली नहीं लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...