हरिद्वार, जुलाई 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में नये कुलाधिपति की नियुक्ति को लेकर विवाद पैदा होने लगा है। विवि की कर्मचारी यूनियन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और विवि की प्रभारी कुलपति को लेकर पत्र लिखकर नये कुलाधिपति की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं। कर्मचारी संघ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक ने बताया कि यूजीसी रेगुलेशन 2019 के क्रम में प्रायोजक संस्थाओं के कुछ गुटों की ओर से नियुक्त कुलाधिपति एसके आर्य पांच जुलाई को विवि में पधार रहे हैं। प्रायोजक संस्थाओं द्वारा शिक्षा मन्त्रालय के पत्र तीन मार्च 2025 के अन्तर्गत दी गयी शर्तों का अनुपालन किया गया है अथवा नहीं यह सुनिश्चित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...