हरिद्वार, अगस्त 19 -- टीचर्स एसोसिएशन ऑफ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। इसमें डॉ. एमएम तिवारी को अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव अधिकारी प्रो. एलपी पुरोहित ने बताया कि टीचर्स एसोसिएशन ऑफ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. मुरली मनोहर तिवारी और सचिव पद पर डॉ. नामित खंडूजा को निर्विरोध चुना गया है। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर डॉ. मंजूषा कौशिक और डॉ. बबलू वेदालंकार को चुना गया है। सचिव पद पर डॉ. संजीव लांबा को निर्वाचित किया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. विपिन कुमार निर्वाचित हुए हैं। टीचर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शिक्षकों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। कार्यवाहक कुलपति प्रो. प्रभात कुमार और कुल सचिव प्रो. सुनील कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने टीचर्स एसोसिएशन के नव...